दुनिया-जगत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हत्या-आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज

 लाहौर (छत्तीसगढ़ दर्पण) लाहौर में पुलिस ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और अपदस्थ पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान (Imran Khan) और 400 अन्य पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर रैली के दौरान पुलिसकर्मियों से झड़प के दौरान हत्या और आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया गया।  इस झड़प में एक पीटीआई कार्यकर्ता की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे। अपने 11 महीने के शासन के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का अपदस्थ प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ दर्ज किया गया यह 80वां मामला है।

हालांकि पीटीआई नेताओं का आरोप है पुलिस ने बुधवार को कथित तौर पर पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल की हत्या कर दी और एक दर्जन से अधिक को खान के आवास के बाहर घायल कर दिया, जहां से वे न्यायपालिका समर्थक रैली निकालने वाले थे। पुलिस ने 100 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। प्राथमिकी में कहा गया है कि पथराव करने वाले पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में 11 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। छह पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image