दुनिया-जगत

दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने महिलाओं के स्वास्थ्य और वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहन के लिए श्रृंखला आयोजित की

दुबई  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के उपलक्ष में महिलाओं के स्वास्थ्य और वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहन देने के लिए एक श्रृंखला आयोजित की। यह आयोजन आठ मार्च से बारह मार्च तक किया गया। इसमें इंडियन पीपुल्स फोरम, डाबर इंटरनेशनल, लुलु ग्रुप और एन एम के पी समेत अनेक संगठनों ने भाग लिया।

दुबई और देश के उत्तरी हिस्से में दुल्सको लेबर कैम्प, ई एफ एस कैम्प और एस टी एस ग्रुप कैम्प समेत कई स्थानों पर महिला कर्मियों को विशेष स्वच्छता उत्पाद और सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य और प्रभावी वित्त प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई। वाणिज्य दूत बिजेन्दर सिंह ने अपने वक्तव्य में महावाणिज्य दूतावास की अनेक सेवा गतिविधियों की जानकारी दी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image