दुनिया-जगत

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने पाटीर्गेट कांड में संसद को गुमराह करने की बात मानी

लंदन  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने माना कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने पार्टी आयोजित कर नियम तोड़े थे और अपने बयानों से संसद को गुमराह किया था।

जॉनसन ने मंगलवार को कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि हाउस ऑफ कॉमन्स मेरे बयानों से गुमराह हुआ था कि मैंने नियमों का पूरी तरह से पालन किया था।लेकिन जब बयान दिए गए थे, तो वे गुड फेथ में दिए गए थे और उस समय जो मैं ईमानदारी से जानता था उसे कहा, उन्होंने पाटीर्गेट स्कैंडल पर सांसदों द्वारा पूछताछ से एक दिन पहले प्रकाशित लिखित साक्ष्य में ये बात कही।

 

जॉनसन को पिछले साल जुलाई में कई घोटालों को लेकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इनमें पाटीर्गेट और यौन दुराचार के आरोपी क्रिस पिंचर की नियुक्ति शामिल थी। रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस को बहुत छोटी अवधि के लिए ब्रिटेन के पीएम के तौर पर याद किया जाएगा।

 

 

जब 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में शराब पार्टियों के खुलासे पहली बार 2021 में सामने आए, तो जॉनसन ने शुरू में कहा था कि कोई नियम नहीं तोड़ा गया। बाद में उन्होंने माफी मांगी और कहा कि गलतफहमी हुई थी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image