दुनिया-जगत

अमेरिकी राजदूत ने सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेताओं के साथ अगले आम चुनावों पर चर्चा की

 

ढाका (छत्तीसगढ़ दर्पण)बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हास ने ढाका में सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेताओं के साथ अगले आम चुनावों पर चर्चा की। अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच महत्व के अन्य मुद्दों के साथ-साथ आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की।

ढाका में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि राजदूत हास ने बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने अमरीका और बांग्लादेश के व्यापारिक संबंध और सुरक्षा सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

 

ढाका विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में ओबैदुल कादर ने कहा कि अवामी लीग ने अमेरिकी राजदूत को बताया है कि अगले आम चुनाव कराने के लिए देश में कार्यवाहक सरकार वापस लाना संभव नहीं है। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी-बीएनपी ने घोषणा की है कि वह मौजूदा सरकार के तहत अगले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

 

बीएनपी इस साल के अंत तक या अगले साल जनवरी की शुरुआत में होने वाले चुनावों को कराने के लिए एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की मांग कर रही है।  बांग्लादेश ने जून 2011 में 15वें संशोधन के माध्यम से आम चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक सरकार की प्रणाली को निरस्त कर दिया। 

Leave Your Comment

Click to reload image