दुनिया-जगत

अमरीका-कनाडा के बीच अनधिकृत सीमा से शरणार्थियों को हटाने पर हुआ समझौता

वाशिंगटन  (छत्तीसगढ़ दर्पण)अमरीका और कनाडा के बीच अनधिकृत सीमा से शरणार्थियों को हटाने के बारे में एक समझौता हुआ है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शनिवार को इस समझौते की घोषणा कर सकते हैं। इससे सीमा के दोनों ओर के अधिकारियों को किसी भी दिशा में जाने वाले शरणार्थियों को वापस लौटाने की अनुमति मिल जाएगी।

यह कदम न्यूयॉर्क राज्य और क्यूबेक प्रांत के बीच एक अनधिकृत क्रॉसिंग, रोक्सहैम रोड पर प्रवासियों का आवागमन सीमित करने के प्रयासों का हिस्सा है। इस समझौते के माध्‍यम से दोनों देशों के बीच 2004 में हुए समझौते में एक संशोधन किया गया है जिसके जरिए प्रवासियों को पहले सुरक्षित देश अमरीका या कनाडा में शरण लेने की आवश्यकता होती है। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image