दुनिया-जगत

हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत : ऋषि सुनक

तेल अवीव: बीते सात अक्तूबर को गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। तब से इस्राइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ जारी संघर्ष 'संपूर्ण सभ्य दुनिया की लड़ाई; है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह दुनिया का सबसे बुरा समय है। येरुशलम में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ बैठक के बाद एक साझा बयान में इस्राइली पीएम ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है। यह हमारा सबसे काला दौर  है, यह दुनिया का सबसे बुरा समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है। 

इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटिश पीएम गुरुवार को इजराइल पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को सुनक ने येरुशलम स्थित अपने कार्यालय में नेतन्याहू के साथ एक निजी बैठक की। वहीं ऋषि सुनक ने गुरुवार को इस्राइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की। हर्जोग ने कहा कि ऐसे कठिन दौर में हमने स्पष्ट देखा कि इस्राइल के सच्चे दोस्त कौन हैं।

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा कि ऐसी भयानक परिस्थितियों में इस्राइल का दौरा करने का मुझे दुख हैं। मैं ब्रिटिश लोगों की गहरी संवेदना साझा करना चाहता हूं। हम इस्राइल के अधिकारों का खुलकर समर्थन करते हैं। हम यह भी जानते हैं कि फलस्तीन लोग भी हमास के पीड़ित हैं। सुनक ने कहा कि उन्हें ऐसी भयानक परिस्थितियो  में इज़राइल का दौरा करने का दुख है।

Leave Your Comment

Click to reload image