दुनिया-जगत

अमेरिका में पहली बार लॉन्च हुई मेड इन इंडिया साइकिल

वाशिंगटन: भारत सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया जैसे प्रयास शुरू किए गए। उनका असर अब भारत समेत पूरी दुनिया में दिखने लगा है। मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स ने अमेरिकी बाजार में धीरे-धीरे चीन में बने सामानों की जगह लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में, अमेरिका में वॉलमार्ट के एक स्टोर में मंगलवार को पहली बार भारत में बनाई गई साइकिल लॉन्च की गई। इस मौके पर शामिल हुए भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने भी खुशी जाहिर की।

संधू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड! अमेरिका में वॉलमार्ट के स्टोर में पहली बार मेड-इन इंडिया साइकिल के लॉन्च होने पर खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस साइकिल को भारत के लुधियाना में स्थित हीरोसाइकिल कंपनी द्वारा बनाया गया है। इससे पहले, वॉलमार्ट ने घोषणा की थी कि भारत में बनी साइकिलें पहली बार अमेरिका के कुछ स्टोर पर पहुंचने वाली हैं। बता दें, भारत की जाने माने हीरो इकोटेक लिमिटेड ने वॉलमार्ट के लिए एक 'क्रूजर-स्टाइल' बाइक तैयार की है।

हीरो इकोटेक लिमिटेड कई भारतीय निर्माताओं में से एक है जो वॉलमार्ट के साथ व्यापार संबंधों को ऊंचाईयों पर ले जा रहा है। इससे कंपनी को साल 2027 तक भारत से माल के निर्यात को सालाना 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने के अपने लक्ष्य में तेजी लाने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार, वॉलमार्ट अमेरिकी स्टोर में बेचे जाने वाले क्रूजर भारत से प्राप्त 90 प्रतिशत से अधिक कच्चे माल के साथ बनाए गए हैं। 

 

Leave Your Comment

Click to reload image