दुनिया-जगत

संकट में जॉनसन सरकार, ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

ब्रिटेन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हाल ही में अविश्वात प्रस्ताव की बाधा पार करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार पर एक बार फिर से संकट के बादल छा गए हैं।जॉनसन की खिलाफत करते हुए सरकार के दो बड़े कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन मंत्रियों में वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद शामिल हैं।दोनों ने कहा है कि उन्हें अब जॉनसन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है।

ऋषि सुनक ने मंगलवार रात को ट्वीट करते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘लोग सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह गंभीरता, सक्षमता और ठीक से काम करेगी। मैं मानता हूं कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो सकता है, लेकिन मेरा विश्वास है कि ये स्टैंडर्ड लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’अपने इस्तीफे में उन्होंने अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री जॉनसन से अलग दृष्टिकोण को इस्तीफे का कारण बताया है।
 
साजिद जाविद ने भी ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि कंजर्वेटिव पार्टी को मजबूत मूल्यों पर चलने वाली और कठोर निर्णय लेने वाली पार्टी के तौर पर देखा जाता है और पार्टी हमेशा राष्ट्र हित में काम करती रही है।उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में जनता को लगता है कि पार्टी इन दोनों में से कुछ नहीं है और पार्टी के उनके कुछ साथियों को भी ऐसा ही लगता है।

Leave Your Comment

Click to reload image