दुनिया-जगत

कनाडा में बड़ी संख्या में प्रवासियों के आगमन के कारण तीसरी तिमाही में आबादी में वृद्धि

कनाडा: साल के पहले नौ महीनों में दूसरे देशों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने के कारण जनसंख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्टेटिक्स कनाडा’ ने कहा कि एक अक्टूबर को कनाडा की जनसंख्या 4,05,28,396 होने का अनुमान लगाया गया। इस तरह इसमें एक जुलाई से 4,30,635 लोगों यानी 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

‘स्टेटिक्स कनाडा’ ने कहा, ‘‘1957 की दूसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि के बाद से यह किसी भी तिमाही में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर थी, जब कनाडा की जनसंख्या में 198,000 लोगों की वृद्धि हुई थी।’’

उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में 0.5 प्रतिशत की कमी को छोड़कर, सभी प्रांतों और क्षेत्रों में जनसंख्या में वृद्धि हुई। आंकड़े में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारक ‘अंतरराष्ट्रीय आव्रजन’ को बताया गया है। कनाडा में तीसरी तिमाही में दूसरे देशों से 107,972 प्रवासी आए। किन-किन देशों से प्रवासी आए, इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये गये।

Leave Your Comment

Click to reload image