दुनिया-जगत

म्यांमार ने आपातकाल और 6 महीने के लिए बढ़ाया

यांगून: म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है, परिषद की सूचना टीम ने यह जानकारी दी।

​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट स्वे ने बुधवार को एनडीएससी की बैठक के दौरान आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में असामान्य परिस्थितियों के कारण राज्य संविधान की धारा 425 के अनुसार विस्तार किया गया था।रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में दूरसंचार धोखाधड़ी से निपटने, देश के विकास और शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने, आम चुनाव की तैयारी और राष्ट्रीय जनगणना की तैयारी पर भी चर्चा हुई।म्यांमार ने फरवरी 2021 में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की और फिर इसे इस साल 31 जनवरी तक चार बार बढ़ाया।

Leave Your Comment

Click to reload image