दुनिया-जगत

ट्यूनीशिया संसद के पूर्व अध्यक्ष को तीन साल की सजा

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया की एक अदालत ने विदेश से विपक्षी दल एन्नाहदा नेता एवं संसद के पूर्व स्पीकर रचेड घनौची को तीन साल की सजा सुनाई है। ट्यूनीशियाई मीडिया ने अदालत के प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी। घनौची को मई 2023 में पुलिस के खिलाफ उकसाने के आरोप में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

मोज़ेक एफएम रेडियो ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में विशेषज्ञता रखने वाली प्रथम दृष्टया अदालत ने गुरुवार को नयी सजा सुनाई और यह तुरंत प्रभावी हो गई। ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने जून 2021 में रहने की स्थिति में गिरावट के कारण संसद और इस्लामवादी पार्टी एन्नाहदा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार को बर्खास्त कर दिया।

उन्होंने मार्च 2022 में संसद को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि वह सरकार और उसके संस्थानों की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। ट्यूनीशिया में दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच प्रारंभिक संसदीय चुनाव हुए। चुनाव में मतदान 11 प्रतिशत तक कम था और विपक्ष ने चुनावों का बहिष्कार किया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image