दुनिया-जगत

इजरायल ने पूर्वी लेबनान में किया हवाई हमला, दो की मौत, तीन घायल

बेरूत: लेबनान के पूर्वोत्तर शहर ज़बौद और पूर्वी बालबेक-हरमेल गवर्नरेट के औआदी फ़रा के पास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में मंगलवार को हिजबुल्लाह के लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक घायल हो गए।

नाम उजागर नहीं करने वाले सूत्रों ने कहा कि इज़रायल ने पहली बार इन दो स्थानों को निशाना बनाया है, जो लेबनानी क्षेत्र के अंदर हैं और इज़रायल के साथ लगने वाली लेबनान की सीमा से लगभग 140 किमी दूर हैं। उन्होंने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट के तीन कस्बों और गांवों और दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र के सात कस्बों और गांवों पर कई हवाई हमले किए।

इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने गाइडेड मिसाइलों से इजरायल के मेरोन हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिससे लोग हताहत हुए। उल्लेखनीय है कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने पिछले दिन इज़रायल में हमास की ओर से किए गए हमलों का समर्थन करने के बाद से लेबनान-इज़रायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image