दुनिया-जगत

यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के एक इंजन में लगी आग

शिकागो: शिकागो के ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को सोमवार, 27 मई को उड़ान रोकनी पड़ी। दरअसल, विमान के एक इंजन में आग लग गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें विमान के विंग से धुंआ निकलते हुए देखा जा सकता है। यूनाइटेड फ्लाइट 2091 का इंजन उस समय आग की लपटों में घिर गया, जब यह दोपहर के दो बजे सिएटल के लिए उड़ान भरने वाला था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और यूनाइटेड एयरलाइंस ने अलग-अलग बताया कि यह घटना टैक्सीवे पर घटी, जिसके बाद विमान से 148 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को बाहर निकाला गया। 

विमान के अंदर बैठे यात्री ने सुनाई आपबीती

विमान के अंदर बैठे एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा। इस दौरान यात्री ने घटना का विवरण भी दिया। उन्होंने कहा, "मुझे अपनी खिड़की पर कुछ महसूस हुआ। जब मैंने देखा, तब इंजन में आग लगी हुई थी और धुंआ निकल रहा था।" इस घटना को लेकर एफएए को अस्थाई रूप से एयरपोर्ट पर आगमन रोकना पड़ा। दोपहर 2:45 बजे फिर से नियमित परिचालन शुरू हुआ।  यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। इंजन की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। एयरलाइन ने कहा, "हम यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करने पर काम कर रहे हैं।" केवल शिकागो के यात्रियों को ही नहीं बल्कि जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्वींस, न्यू यॉर्क में भी यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। दरअसल, सोमवार को यहां तूफान के कारण परिचालन बंद कर दिया गया था। 

Leave Your Comment

Click to reload image