अमेरिका में वाल्ज होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए श्री वाल्ज के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह युद्ध-परीक्षित नेता हैं। सुश्री हैरिस ने श्री वाल्ज़ को एक वीडियो कॉल में व्यक्तिगत रूप से अपने फैसले की जानकारी दी।
सुश्री अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने सुश्री हैरिस द्वारा श्री वाल्ज़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है और इसे एक उत्कृष्ट निर्णय करार दिया है।उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, उपराष्ट्रपति हैरिस ने गवर्नर वाल्ज़ को अपने साथी के रूप में चुनकर एक उत्कृष्ट निर्णय लिया है। वे अमेरिकी लोगों के लिए प्रभावी ढंग से समावेशी और साहसपूर्वक शासन करेंगे। वे कठिन परिस्थितियों में भी पीछे नहीं हटेंगे। गवर्नर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री वाल्ज़ ने विद्यालयों में मुफ़्त नाश्ता और अपराह्न का भोजन प्रदान करने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे।