दुनिया-जगत

आखिरी राउंड में भी ऋषि सुनक ने मारी बाजी, दूसरे नंबर की कैंडिडेट लिज ट्रस ने चौंकाया

 लंदन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक ने बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में चौथे दौर की वोटिंग जीत ली है। वह इस बार भी पहले नंबर पर रहे हैं। बीते कई दौर से पीछे चल रही लिज ट्रस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

पांचवे राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 137 वोट मिले, जबकि लिज ट्रस 113 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पेनी मोर्डंट 105 वोट पाकर मुकाबले से बाहर हो गई हैं। भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को चौथे दौर में 118 वोट मिले थे। वहीं व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट को 92 वोट मिले थे और विदेश मंत्री लिज़ ट्रस को 86 वोट मिले थे। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के लिए जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए उन्हें 120 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सुनक ने इस बाधा को पार करते हुए पांचवे राउंड में 137 वोट हासिल किया। जीत के बाद टीम सुनक ने कहा कि सांसदों के स्पष्ट जनादेश के साथ यह वास्तव में एक मजबूत परिणाम है।

Leave Your Comment

Click to reload image