छत्तीसगढ़

राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को होगा राज्योत्सव का आयोजन

विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी सहित होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला स्तर पर एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विभागीय उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगायी जाएगी। वहीं संध्या में स्थानीय लोक कलाकारों व अन्य कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर शासकीय कार्यालयों व भवनों पर रोशनी की जाएगी। 

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में राज्योत्सव तैयारी बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को राज्योत्सव के लिए समय पूर्व आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत राज्योत्सव आयोजन स्थल विकास नगर स्टेडियम की साफ-सफाई व रंग-रोगन, मंच व बैठक की व्यवस्था, विद्युत व ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों का आबंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोक कलाकारों के दलों का चयन ईत्यादि के लिए विभागवार दायित्व सौंपने सहित सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। बैठक में डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव अत्तम गुप्ता, डीएफओ उत्तर कोण्डागांव आरके जांगड़े, जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ फारेस्ट, बीएमओ तथा नगरीय निकायों के सीएओ मौजूद थे।

Leave Your Comment

Click to reload image