छत्तीसगढ़

गढत हे नवा छत्तीसगढ़ : प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में

महासमुंद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन: युवाओं को रोजगार स्थापित करने दिया जाएगा ऋण 

युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2022-23 के लिए जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

महासमुंद : कलेक्टर क्षीरसागर ने पटाखा विक्रय स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर दीपावली के अवसर पर सभी अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, और जिला सेनानी को आपस में समन्वय बनाकर जिले में शांति व सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

बेमेतरा : मिट्टी के दीये बेचने वालों से कोई शुल्क न वसूला जाएं : कलेक्टर

दीपावली पर्व पर कुम्हार व अंचल के ग्रामीणों की ओर से मिट्टी से दीये बनाये जाते है तथा इस पर्व पर बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। दीये बेचने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जावे। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे पसरा शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की कर (टैक्स) की वसूली न की जावें। 

बेमेतरा : शासकीय कार्य में लापरवाही, ग्राम पंचायत सरदा सचिव निलंबित

बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ सचिव नीतू साहू को शासकीय कार्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से जारी कर दिया गया है।

कवर्धा : 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, कलेक्टर ने की धान खरीदी के तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर जनमेजय ने आज यहां कलेक्ट्रोरट सभा कक्ष में खरीफ  विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के तैयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व से ही धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।

कवर्धा : कलेक्टर महोबे ने सुनी दूर-दराज, वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

उत्तर बस्तर कांकेर: अनिल साहू बना गोबर बेचकर मनिहारी दुकान का मालिक

राज्य शासन की ओर से गोधन न्याय योजना अंतर्गत 20 जुलाई 2020 से 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदी का कार्य प्रांरभ किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। गौठानों में गौठान समितियों की ओर से पशुपालकों से गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा पन्द्रह दिवस के भीतर राशि भी उनके खाते मे हस्तांतरित की जा रही है।

दंतेवाड़ा : पूना माड़ाकाल सेल ने किया सपनों को साकार

जिले में लोगों को रोजगारोन्मुखी अवसर प्रदान करने के लिए जिले के सभी विकासखंड स्तर पर पूना माड़ाकाल सेल का गठन किया गया है। इस सेल के तहत जो स्थानीय निवासी स्वरोजगार चाहते है, ऐसे इच्छुक हितग्राही आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिले मे पूना माड़ाकाल सेल के तहत स्वरोजगार तथा रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान किया जा रहा है। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image