छत्तीसगढ़

मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करें : कलेक्टर

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा ने जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री समग्र योजना, जिला विकास निधि, पंचायत विभाग, नरवा गरवा घुरवा बड़ी विकास सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी, बजट की व्यवस्था, कुल मानव दिवस, मजदूरों की संख्या, निर्माण कार्य के लिए मटेरियल, मजदूरी भुगतान के संबंध में अवगत हुई तथा मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कहा।

उन्होंने शासन की महत्वकां योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी  विकास के कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मॉडल गौठानों में गोबर खरीदी, विक्रय, बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बाड़ी विकास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उत्पादन करने स्व सहायता समूह को प्रेरित करने कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गौठनों में मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां संचालित करने कहा जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया तथा वित्तीय वर्ष 2021 -22 में मदवार प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार व औषधि युक्त पौधा वितरण करने कहा है।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, सर्वजनपद पंचायत सीईओ, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा शाखा सहित अन्य शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image