छत्तीसगढ़

सड़क पर रखे सामानों को निगम ने हटवाया, पुलिस की भी ली मदद

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर और एसएसपी के निर्देश पर आज शहर के बाजार क्षेत्रों के साथ ही सभी जोनों में दुकानों के बाहर रखकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही पटाखा बाजारों की भी जांच की गई।

लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर तखत या अन्य सामान रख कर व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिस पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दस्ता सड़कों की यातायात को सुगम बनाने शुक्रवार सुबह से निकला। सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी जाए और न मानने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसके बाद निगम की पूरी टीम कार्रवाई करने में मुख्य बाजारों के साथ ही जोन स्तर पर भी दिनभर जुटी रही। निगम के नगर निवेश विभाग के कार्यपालन अभियंता आभाष मिश्रा ने बताया इसके लिए विभाग के सेंट्रल टीम के साथ ही जोनों की नगर निवेश तथा बाजार विभाग की टीमों को भी लगाया गया था। इसके अलावा मदद के लिए पुलिस बलों को भी बुलाया गया था। शहर में लगे सभी चार पटाका बाजारों की जांच की गई। चिन्हाकित जगह के अलावा किसी पटाखा व्यवसायी ने अतिरिक्त जगह पर कब्जा तो नहीं किया है। इसकी भी जांच की गई।

Leave Your Comment

Click to reload image