छत्तीसगढ़

अमलेश्वर की घटना के विरोध में भाजपा व्यापार आर्थिक प्रकोष्ठ का मौन धरना

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी रायपुर से लगे मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके चलते व्यापारियों में खासा रोष एवं असुरक्षा की भावना व्यावप्त हैं। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पहले ही चिंता का विषय बने हुए हैं एवं अब इस तरह दिन दहाड़े व्यापारी की उसके व्यावसायिक परिसर में घुस कर गोलियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या होने से व्यापारिक वर्ग में असुरक्षा की भावना व्यापत है।  यदि इस तरह का माहौल प्रदेश में निर्मित होता है तो इसका छत्तीसगढ़ के सकल व्यापार पर पड़ेगा जो चिंता का विषय है।  भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ , भाजपा व्यसायिक प्रकोष्ठ एवं  आर्थिक प्रकोष्ठ ने व्यापारियों में व्याप्त रोष एवं असुरक्षा की भावना पर ध्यानाकर्षण हेतु आजाद चौक स्थित गाँधी प्रतिमा के नीचे  बैठकर मौन विरोध प्रदर्शन किया एवं एस. एस. पी  को ज्ञापन सौपा। जिसमे सभी प्रकोष्ठों एवं भाजपा नेताओं ने सुरक्षा को मुख्य चिंता का विषय बताया ,

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने इसे कांग्रेस सरकार एवं प्रशासन की विफलता करार दिया उन्होंने कहा कि राजधानी से सटे हुए एवं खुद मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र एवं गृहमंत्री के गृह जिला में इतनी बड़ी घटना सरकार की नाकामियों को उजागर करता है जनता सब देख रही है आपकी नाकामियों से त्रस्त जनता आपको आईना दिखाने तैयार है। 

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा छत्तीसगढ़ के राजस्व में व्यापार का बड़ा योगदान है और यदि व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भवना व्याप्त होगी तो वह यहाँ व्यापार करने से कतारायेगा जिसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पड़ेगा पहले ही आपने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है अब व्यावरियो में कायम यही की शांति को मत भंग होने दीजिए यदि गृहमंत्री से मंत्रालय नही संभल रहा वे व्यापारियों को सुरक्षा देने में असमर्थ  है तो उन्हें अपने पद से स्वस्फूर्त इस्तीफा दे देना चाहिए, यदि प्रशासन का रवैया इसी तरह लचर रहा तो आगामी समय में व्यापारियों के हित में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे प्रशासन।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, केदार गुप्ता , संजय श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ,महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , अकबर अली , ज्ञानचंद चौधरी, अमित मैशरी व्यसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, जिला संयोजक सचिन सिंघल,बसंत बाघ,रमेश शर्मा,अमरनाथ सिंह,दुर्गेश तंगिल, अजय यादव,अर्जुन सारंग,पम्मु गुप्ता,राकेश धीवर आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल जिला संयोजक शालिग्राम नागलिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सुभाष अग्रवाल , रितेश शर्मा पार्षद मृत्युंजय दुबे ,पार्षद सारिका दुबे, सरिता वर्मा , अशोक पांडे ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा , विलास सुतार, राजीव चक्रवर्ती, गोपाल ठाकरे, प्रवीण देवड़ा, वंदना राठौर सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave Your Comment

Click to reload image