छत्तीसगढ़

गांव में जारी है हाथियों का आतंक, वन विभाग में जारी किया अलर्ट

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कवर्धा के अंदर आने वाले पंडरिया ब्लॉक के  जंगल में  7 हाथियों के आने से आस पास के गांव में दहशत का माहोल हैं। हालाकि वन विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन गांव के लोगों में हांथियों का कहर साफ दिख रहा हैं।

कवर्धा में स्थित कोदवा, गोडान, मझोली रमन सनकपाट से लगे पहाड़ में हांथियों के झुंड को देखा गया हैं। जिसके बाद वन विभाग ने गांव वालों को जंगल की ओर ना जाने की अपील की हैं। वन विभाग ने अपील के साथ एक अधिकारिक नोटिस भी जारी किया हैं।

जिसमें हांथियों केआवागमन को लेकर को लेकर अलर्ट को मेंशन किया गया हैं। हांथियों को एक ओर से दूसरे ओर पलायन करने का सिलसिला 3 महीने से चल रहा हैं। जिसके कारण लोगों में दहशत का माहोल हैं। हांथियों के इस पलायन के कारण किसी की फसल खराब हुए तो किसी की फसल ही हांथियों ने खत्म कर दी, तो कहीं घर गिरा दिया।

इन कारणों की वजह से जिधर भी इनका जाना होता है। उधर के व्यक्तियों की जान गले में अटकी होती हैं। कवर्धा जिले के पंडरिया में अब हांथियों की आवक जावक देखी जा रही हैं। वन विभाग ने गांव वालों को सुरक्षित रखने का भी अश्वासन दिया हैं। लेकिन ऐन वक्त पर क्या हो इस पर कोई कुछ नहीं कह सकता हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image