छत्तीसगढ़

अमरकंटक एक्सप्रेस की ठोकर से युवक की मौत

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में 23 अक्टूबर की शाम 5 बजे से लापता एक युवक जिसका नाम दीपेश साहू पिता ललित प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी काशीराम नगर अपने परिजनों को बगैर बताए कहीं चला गया था जिसकी सूचना पर घर वालों ने 24 अक्टूबर को थाना तेलीबांधा में गुमशुदगी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

पुलिस की पतासाजी के बाद भी युवक की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। सोमवार 7 बज के आसपास अमरकंटक एक्सप्रेस की ठोकर से एक युवक की मौत की जानकारी पुलिस थाना गुढ़ियारी के रामनगर चौकी में सूचना मिली। मौके पर रामनगर चौकी प्रभारी ने मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर आसपास के थानों में सूचना दी। सूचना पर तेलीबांधा थाने ने पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दीपेश साहू के रूप में की और परिजनों को सूचना दी। रेलवे पुलिस और रामनगर चौकी प्रभारी ने अमरकंटक एक्सप्रेस के ड्राइवर से मिली जानकारी पर बताया कि युवक मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था जिसके कारण दुर्घटना में दीपेश की मौत हुई। इस घटना में दीपेश का एक हाथ कट गया और सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image