छत्तीसगढ़

सीमंधर जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी के मंगल पट्ट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी  जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में दीपावली पर्व ,  भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व प्रथम गणधर  गौतम स्वामी  के कैवल्य कल्याणक पश्चात प्रातः 5 . 30 बजे महेन्द्र कुमार तरुण कुमार कोचर परिवार ने मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी के मंगल पट्ट खोलकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को दर्शन कराए ।सर्वप्रथम मंदिर  में श्रीमती मीना , प्रेरणा दिया कोचर ने प्रवेश कर नए झाडू से मंदिर की सफाई कर सूक्ष्म जीवों की जायना की फिर श्रीसंघ ने मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किये ।  पुजारी आडो खोल दर्शन करवा दे मुझे नित दर्शन रो नेम दर्शन करवा दे भजन से माहौल भक्तिमय हो गया ।

इसके पश्चात महावीर स्वामी ,  सीमंधर स्वामी , गौतम स्वामी व दादागुरुदेव को लड्डू चढ़ाया गया ।  सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद , महासचिव महेन्द्र कोचर व ट्रस्टी नीलेश गोलेच्छा ने बताया कि सकल श्रीसंघ द्वारा गुरुभगवंत के साथ चैत्यवंदन की क्रिया की गई । निर्वाण व कैवल्य कल्याणक का लड्डू चढ़ाया गया । शुभ आशीर्वाद प्रदाता प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिन मणिप्रभ सूरीश्वर  म सा व कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका शासन प्रभाविका प्रवर्तिनी  निपूणा  म सा की सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा  स्नेहयशा   म सा की सुशिष्यओं ने गौतम रासा का श्रवण धर्मसभा को कराया।

निर्वाण एवं कैवल्य कल्याणक लड्डू चढ़ाने के लाभार्थी शासननायक महावीर स्वामी  मूलचंद  संतोष कुमार  सरला देवी बैद , सीमंधर स्वामी   राजेश  करुणा  सिंघी , अरिहंत हाईट्स ,  गौतम स्वामी   अजित कुमार श्रेयांस कुमार  पटनी , दादागुरुदेव का लड्डू महेन्द्र कुमार  सौरभ कुमार धाड़ीवाल परिवार हैं । चैत्यवंदन के बाद  सीमंधर स्वामी व दादा गुरुदेव की आरती व मंगलदीपक किया गया । कार्यक्रम पश्चात गुरुप्रसादी के लाभार्थी संतोष  सरला  बैद परिवार थे । नव वर्ष की प्रथम आरती का लाभ सी ए प्रेम चोपड़ा , प्रकाश चंद डॉ कमलेश जैन , अशोक पुष्पा देवी कोचर , उमेद चंद झाबक ने लिया ।

Leave Your Comment

Click to reload image