छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से लाभान्वित हितग्राही को मिल रहा है स्वरोजगार का अवसर

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी में जिले के बेरोजगार युवको को विभिन्न योजनाओं के तहत् कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के 20 युवा बेरोजगारों को असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें कुल 13 हितग्राही प्रशिक्षित हुए हितग्राही प्रशिक्षित होने के उपरांत विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त कर रहे है।

जिससे बेरोजगारी से मुक्ति मिली और आर्थिक रुप से स्वंय को मजबूत कर पा रहे है। सुदूर क्षेत्रों के बेरोजगार युवको को रोजगार मिलने लगा है। ईलमिडी के युवक ककेम अजित ने बताया प्रशिक्षण प्राप्त करके मैं विभिन्न प्रतिष्ठानों में बिजली फिटींग एवं इलेक्ट्रिक कार्य अच्छे से कर पा रहा हॅू। मेरे कार्य से ग्राहक भी खुश रहते है और मुझे आर्थिक आजादी भी मिली बेरोजगारी का दौर मैने देखा है किसी भी प्रकार के हुनर नही होने से रोजगार भी नहीं मिल रहा था ।

 

किन्तु कौशल विकास विभाग द्वारा हमें प्रशिक्षित करके हमें रोजगार का मौका दिया है। इसी तरह बीजापुर से अंतराम जोगी, मुसाकी मनोज, भोपालपटनम के दिनेश कुंजाम, यालम मनोज, गंगालूर के मुकेश हेमला, दुगईगुडा के ताती सुरेश ने भी प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल कार्य सुचारु रुप से कर रहा है। यह सभी युवा पूर्व में बेरोजगार थे जिसे जिला प्रशासन द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कराया गया है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image