छत्तीसगढ़

राज्योत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुराने गंज मंडी गंजपारा परिसर में आयोजित किया जाना है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार तीन सदस्ययी कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया है।

इन समितियों के क्रियान्वयन लिए जिला प्रशासन से  अरविंद कुमार एक्का अतिरिक्त कलेक्टर, अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व  अभय जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही समिति के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी व अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।

पूर्व की भांति ही इस बार भी राज्योत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन का जिले के नागरिकों को स्नेहपूर्वक निमंत्रण है।

Leave Your Comment

Click to reload image