छत्तीसगढ़

पहले दिन की धान खरीदी के लिए टोकन कटना शुरू

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत आगामी एक नवम्बर से प्रदेश सहित जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने 36 चेकलिस्ट के आधार पर समिति प्रबंधकों को धान खरीदी शुरू होने से पहले आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत, चालू हालत में कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, जनरेटर सहित इंटरनेट कनेक्शन, आर्द्रतामापी यंत्र का केलिब्रेशन, उपलब्ध कांटा-बांट और उनका नाप तौल विभाग से सत्यापन शामिल हैं।

साथ ही बारदानों की उपलब्धता, रंग, सुतली, हमाल, खरीदी केन्द्र की बफर लिमिट की मात्रा, उपलब्ध चबूतरा, तारपोलिन, डेनेज की व्यवस्था, किसान पंजीयन, पेयजल, समर्थन मूल्य के प्रदर्शन के लिए बैनर-पोस्टर की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा किसान पोर्टल और सोसाइटी माॅड्यूल अद्यतन करने के लिए प्रोग्रामर की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए।

जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सुबह 11 बजे से आहूत इस बैठक में बताया गया कि इस साल अनुमानित चार लाख 84 हजार 287 मीट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर 74 समितियों के 96 उपार्जन केन्द्रों के जरिए की जाएगी। कुल एक लाख 22 हजार 468 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इनमें खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के एक लाख 16 हजार 543 और वर्ष 2022-23 के पांच हजार नौ सौ 25 नए किसान शामिल हैं।

बताना लाज़मी है कि 31 अक्टूबर तक किसान पंजीयन जारी रहेगा। पहले दिन याने एक नवंबर को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का टोकन कटना भी शुरू हो गया है। कलेक्टर ने बैठक में किसानों/कोचियों एवं बिचैलियों द्वारा गलत तरीके से खरीदी केन्द्रों में धान की बिक्री नहीं की जाए, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसा करने का प्रयास किया जाता है, तो तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिवेदन उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं धमतरी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य, सहकारिता, कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image