छत्तीसगढ़

दुरपति बाई की ट्रायसायकल से राह हुई आसान

 बालोद  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने  दिव्यांग दुरपति बाई को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर उसकी राह आसान की है। गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम परसदा की दिव्यांग दुरपति बाई  कलेक्टोरेट बालोद पहुंची और कलेक्टर  कुलदीप शर्मा को आवेदन सौंपकर अपनी चलने-फिरने में होने वाली समस्या से अवगत कराया और बैटरी चलित ट्रायसयकल की मांग की।

कलेक्टर ने दिव्यांग दुरपति बाई की समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए तत्काल उसे बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय कुमार ने दुरपति को तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराया। कलेक्टर शर्मा के त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई के फलस्वरूप तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने से दुरपति बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रही थी। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर कुलदीप शर्मा की संवेदनशीलता की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्होंने उनके महत्वपूर्ण समस्या के निराकरण होने पर शासन-प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया। आवेदन देने के पश्चात् शीघ्र बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने पर दिव्यांग दुरपति ने कहा कि अब वह कहीं भी जाना-आना कर सकती है। अब उसे जरूरी कामों के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image