छत्तीसगढ़

कलेक्टर, सीईओ ने रीपा अंतर्गत गौठनों में किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माणाधीन अधोसंरचना को समय अवधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश

कोरिया  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर लंगेह व जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने कोरिया जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना अंतर्गत चयनित बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम गौठान आनी और विकासखंड सोनहत के गौठान घुघरा और कुशहा का निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) अंतर्गत चल रहे विभिन्न अधोसंरचना निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली व रीपा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित करने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले उत्पाद स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश और देश में भी अपनी पहचान और व्यवसाय स्थापित करें। कलेक्टर ने विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण किए जा रहे शेड कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

Leave Your Comment

Click to reload image