मतदान दल को निशाना बनाकर नक्सलियों ने किया विस्फोट....
गरियाबंद: जिले में नक्सलियों ने मतदान दल को निशाना बनाने का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मतदान करा कर लौट रहे मतदान दल के रास्ते में विस्फोट कर दिया।
मतदान दल से कुछ दूरी पर हुए इस विस्फोट में कुछ मतदान कर्मियों को मामूली चोट अई है, लेकिन घटना के बाद सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के कुछ जवानों के घायल होने की सूचना आ रही है।
बताया जा रहा है कि घटना गरियाबंद के बड़े कोबरा के पास हुई है। घायल जवानों को लाने के लिए मैनपुर से एंबुलेंस रवाना कर दिया गया है। विस्तृत खबर की प्रतिक्षा की जा रही है।