छत्तीसगढ़

मनरेगा में जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दें : जिला पंचायत सीईओ

बीजापुर पीओ व बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

बीजापुर: बीजापुर जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नन्दनवार  ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए मैदानी अमलों को निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को  स्वीकृति में प्राथमिकता से शामिल करें।

ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए सीईओ ने तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अधिक से अधिक मजदूरों को जल्द समाहित करने को कहा।आधार भुगतान प्रणाली की अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने के कारण बीजापुर कार्यक्रम अधिकारी बिच्चम ताती को शो-काज नोटिस जारी करने निर्देशित किया।

जिले में मनरेगा के कार्यों में कार्यरत मजदूरों की संख्या को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसी कड़ी में समीक्षा बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिए।

 

जिले में आधार भुगतान प्रणाली से भुगतान हेतु 54 हजार जाबकार्ड परिवर्तित है।समीक्षा बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी , मनरेगा योजना से जुड़े जिला स्तर के अधिकारी के अलावा चारो जनपद के कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image