छत्तीसगढ़

लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें : कलेक्टर

बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में बेमेतरा ज़िले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की महतारी वंदन योजना का महिला हितग्राहियों को लाभ देने के जिले में भराये जाने वाले आवेदन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं साथ ही सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा हैं।

इसके पश्चात उन्होंने अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियो क़ो जो टारगेट हैं उसे सत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पारंपरिक व्यवसायो से जुड़े शिल्पकारों एव कारीगरों क़ो कराये जा रहे पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने कारीगरों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि 05 प्रतिशत ब्याज की दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय का लाभ मिल सके।

जिलाधीश ने बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा की और 10 फरवरी 2024 से शुरू हुई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों में एल्बेंडाजोल की दवा स्कूल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से दवा का सेवन कराने एवं छूटे हुए बच्चों किशोर किशोरियों को मॉप-अप दिवस 15 फरवरी 2024 को पुनः दवा सेवन कराये जाने के निर्देश दिए।

     जिलाधीश ने बैठक में खाद्य विभाग से धान खरीदी केन्द्र के अधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप अब तक किए गए धान खरीदी भंडारण, उठाव, परिवहन, आवश्यक बरदाना आदि के व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी किसान यदि एक ही रकबे का पंजीयन छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम में किया है तो उसी रकबे का धान, समिति में नही बेच सकता। बैठक में धान खरीदी केंद्र में धान आवक, खाद्य विभाग से जारी आदेश (डीओ) के विरुद्ध राइस मिलर द्वारा धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव, शेष धान की मात्रा, बफर क्षमता से अधिक धान वाले उपार्जनों केंद्र की संख्या, कुल पंजीकृत राइस मिलर, राइस मिल की मासिक मिलिंग क्षमता, उपार्जित धान, अवैध धान आवक पर निगरानी, सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन संबंधी प्रकरण, कुल प्रकरण, जब्त धान की मात्रा, कोचिया, बिचौलियों से कुल जब्त धान और वाहन, खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार उन आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उसकी जानकारी आवेदक को भी दें। इसके पश्चात् उन्होंने राजस्व विभाग के प्रकरणों अविवादित बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, भूमि व्यपवर्तन, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। मनरेगा से संबंधित कृषि कार्य, उद्यानिकी, वन, पशुधन, निर्माण संस्थाओं से संबंधित कार्यों एवं जनपद स्तर पर निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व सम्बंधी लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने कहा कि लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही न करें। समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समस्त दायित्वों के निर्वहन में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने क़ो कहा और निर्देश दिए की आचार सहिता के लगते ही युद्ध स्तर पर कार्य करना हैं। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाएं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की और कहा की बोर्ड परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी अथवा अफवाहों पर पूरी नजर रखें, अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image