छत्तीसगढ़

रामनवमी पर अवकाश की घोषणा करने पर मनीष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री का फैसले का किया स्वागत

भिलाई: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए रामनवमी पर्व  पर प्रदेश में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस आशय के आदेश भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं  रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन करते हुए इस फैसले का स्वागत किया है। पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है और प्रभु जन-जन के हृदय में वास करते हैं। प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष की भांति छत्तीसगढ़ में भी प्रभु का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी भव्य रूप से मनाया जाता है। प्रदेशवासियों द्वारा पूर्व में इस पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने इस शुभ दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हम सभी उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। श्रीराम जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित करना सराहनीय और वंदनीय-मदन सेन भिलाई। राम जन्मोत्सव समिति के जिला अध्यक्ष मदन सेन बताया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई निश्चित तौर पर सराहनीय एवं वंदनीय कार्य  है , प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश की जनता के जन भावनाओं के  आस्था का सम्मान किया है इस हेतु प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी का

फैसले का सम्मान करते हैं । छत्तीसगढ़ के पावन धरा प्रभु राम जी का ननिहाल है जो हम सब के लिए गौरव का विषय है । राम जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रभु रामचंद्र जी की जन्म उत्सव को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 39 वर्ष के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए बैठक आहूत की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image