छत्तीसगढ़

ग्राम खुर्सीपार (कबीर मठ नादिया) में होने जा रहा है अनोखा क्रिकेट लीग

क्यों है यह अनोखी (KPL)


खिलाड़ियो ने बताया की यह लीग मैच गाँव में पहली बार हो रहा है और यह होली के सेकंड दिन से दो दिन की होगी जिसमें अनोखी इस लिये है कि इसमें सभी खिलाड़ी ग्राम खुर्सीपार के ही होंगे और इसमें सभी वर्गों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे जिसमें 6 टीम होंगे सभी टीमो के खिलाड़ियो को बराबर बाँट दिया जाएगा । जिसका नाम KPL दिया गया है यह हूबहु आई IPL की तरह ही होगी और लास्ट में जीतने वाली टीम को इनाम और ट्राफ़ी भी दिया जाएगा । इस आयोजन से गाँव के लोगो में काफ़ी उत्साह है क्यों की इसमें सभी वर्ग के खिलाड़ी रहेंगे । इसका उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ाना और गाँव वालों और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है ! 
रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में सभी अपने अपने कामों में व्यस्त रहते है इस आयोजन के माध्यम से वे अपने पुराने मित्रों से मिलेंगे अपने पुराने दिनों को याद करेंगे । 
इस आयोजन का और महत्व यह है कि अधिकांश लोग जो है गाँव से बाहर अपने काम धाम में व्यस्त रहते है और उनका अक्सर त्योहारों में ही गाँव आना होता है तो ओ भी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे अपने मित्रों से मिल सकेंगे । ऐसे आयोजन से आपस में मित्रता बड़ती है और यह आयोजन पूरे गाँव वालों के सहमति से हो रही है जिसमे सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है । 
बता दें की इन दिनों खुर्सीपार की क्रिकेट टीम काफी गाँव में क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाया है पिछला साल और इस साल इनके लिए सही रहा काफ़ी गाँव में ये टीम फाइनल या सेकंड रनर अप आती ही रही है ! (आशीष गंजीर)

Leave Your Comment

Click to reload image