छत्तीसगढ़

नहीं बुझ रही बगावत की आग : कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में उतरे नेता...

कांग्रेस कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी में बगावत की आग बुझने की बजाए और भड़क रही है। कई नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए हैं। पार्टी छोड़ने और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। बुधवार को एक ओर जगदलपुर की महापौर ने 6 पार्षदों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है, तो वहीं बिलासपुर में एक नेता ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल कांग्रेस ने मंगलवार को 5 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की। वहीं बिलासपुर लोकसभा से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस भवन के सामने ही एक कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता का नाम जगदीश प्रसाद कौशिक बताया गया है। कौशिक ने दीवारों पर अपनी मांग को चस्पा कर दिया है। पोस्टर में कौशिक ने लिखा है कि, बिलासपुर लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी क्यों नही बनाया गया..? मेरी तपस्या में क्या कमी रही है? पार्टी हाईकमान (स्टेट+सेंट्रल) समाधान करे। न्याय दो...न्याय का हक मिलने तक आमरण अनशन पर।

Leave Your Comment

Click to reload image