छत्तीसगढ़

चरणदास के बयान पर बिफरे विष्णुदेव, कहा : पहले डंडा मुझे मारो...

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि "मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहले डंडा मुझे मारो"

सीएम साय ने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पहले भी प्रधानमंत्री पर अनेक तरह से गाली दी गई है। देश का चौकीदार चोर है, मौत का सौदागर कहा गया, इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा है। मैं कहता हूं कि "मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहले डंडा मुझे मारो"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने वाली है। छत्तीसगढ़ का एक भी सीट कांग्रेस को नहीं लेने देंगे, पूरी 11 की 11 सीट बीजेपी को मिलेगी।

बता दें कि चरणदास महंत के विवादित बयान से भाजपा आक्रोशित है। इस मामले को लेकर भाजपा के सभी दिग्गज कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मारो। महंत के बयान की घोर निंदा करता हूं। मोदी पर जब जब ऐसे बयान दिए गए उनका व्यक्तित्व और निखर कर आया है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन और सभी भाजपाई नेताओं ने महंत के बयान का कड़ा विरोध किया है।

क्या था महंत का विवादित बयान...
दरअसल, कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान ने पीएम मोदी को लेकर काफी विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- हमें मोदी का मुड़ (सिर) फोड़ने वाला सांसद चाहिए। अब इस मामले में भाजपा का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।

Leave Your Comment

Click to reload image