छत्तीसगढ़

संविधान बदलने चाहते हैं मोदी-भाजपा, हम यह नहीं होने देंगे : राहुल गांधी

जगदलपुर में कहा : ये चुनाव कांग्रेस का नहीं, बस्तर के आदिवासियों का है

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ऐसें में जनता को साधने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का बस्तर दौरा हो रहा है। दोनों ही दलों के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने में लगे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की सभा के बाद अब बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा में होने वाली कांग्रेस की "न्याय और भरोसा" आम सभा में शामिल होने शनिवार को विशेष विमान से राहुल गांधी जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचे।  

जनसभा को संबधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, कांग्रेस संविधान के लिए लड़ रही है दूसरी और मोदी जी, आरएसएस संविधान को बदलने की लडाई लड़ रहे हैं। हम आदिवासी को आदिवासी कहते हैं लेकिन बीजेपी आपको वनवासी कहती है। जो आपको वनवासी कहते हैं वो आपको जंगल का वाशी मानते है। जंगल पर आपका अधिकार नही मानते है। हम आपके लिए पेशा, ट्रायबल बिल लाये आपकी जमीन वपास दी। बीजेपी के लोगे आपके धर्म,भाषा,पर हमला कर रहे है।

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी, महंगाई, भगीदारी मुद्दा है लेकिन मीडिया नहीं दिखा रही है। ये सिर्फ मोदी को हवाई जहाज में उड़ते दिखाते हैं। राम मंदिर के इनोग्रेशन में राष्ट्रपति को आने नहीं दिया क्योंकि वो आदिवासी हैं। बीजेपी का कार्यकर्ता आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। कांगेस की सरकार बनी तो हम पांच काम करेंगे। बेरोजगारी पर एक्शन लेंगे 30 लाख नौकरी निकालेंगे, मनरेगा की तर्ज पर अपरटेंसन का अधिकार लाने वाले है। पढ़े लिखे बेरजगरों को एक साल के लिए सरकारी ऑफिस में एक साल की नौकरी मिलेगी। यहां ट्रेनिंग होगी। इसके लिए एक लाख दिए जाएंगे। अच्छा काम किया तो वहीं पक्की नौकरी मिलेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image