छत्तीसगढ़

पीएम मोदी की प्रेरणा-मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं : विजय शर्मा

कहा : गरीबों के लिए है मोदी सरकार की योजनाएं

कवर्धा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के रेंगाखार, तरेगांव ,कुंडा  में आज जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से मुलाकात की। देश को सशक्त नेतृत्व देने वाले  नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने और क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी संतोष पाण्डेय जी को सांसद बनाने हेतु सघन जनसंपर्क और प्रचार किया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। भारत ने आधारभूत सुविधा, विनिर्माण, संचार, अनुसंधान में कई नए आयाम छुए हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 10 वर्ष में कोई घोटाला नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त की गई है। अयोध्या में दिव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। सीएए कानून लागू हो गया है।

उन्होंने कहा प्रधानमन्त्री ने जनमन योजना शुरू की है यह योजना एक तरह का अभियान है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है। इस योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य  शिक्षा, रोजगार के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। इस योजना के तहत पहली किश्त जारी कर दी गई है अनेक स्थानों पर सुदूर वनांचल क्षेत्रो में इसका लाभ पहुचने लगा है। इस योजना के तहत PVTG क्षेत्र में सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी, पावर, सुरक्षित घर, पीने का साफ पानी, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण बेहतर ढंग से पहुच सके इस दिशा में मोदी कदम आगे बढ़ा चुके है।इसका लाभ कवर्धा जिले को भी मिल रहा है। इस योजना के तहत करोड़ो रूपये के 41 सड़क वनाचल क्षेत्र को मिला है।

उन्होंने कहा भारत के सांस्कृतिक गौरव को पुनरस्थापित करने के साथ साथ तेजी से विकसित भारत बनाने के लिए रात दिन मेहनत करने वाले मोदी के संकल्प को पूरा करना है। अब की बार 400 पार कर भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

इस दौरान जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधिगण ,मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image