छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने संतोषी को राशन कार्ड, आधार कार्ड, युडीआईडी, बस-पास और व्हीलचेयर किया प्रदाय

गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा निवासी कुमारी संतोषी साहू जो कि जन्म से ही अस्थि बाधित (बौनापन) 100 प्रतिशत दिव्यांग है। संतोषी साहू अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सेंटर जाती तो उनका शरीर एवं हाथ बौनापन से छोटे-छोटे होने के कारण उनका आधार कार्ड बनाने के लिए किये गये रजिस्ट्रेशन बार-बार रिजेक्ट हो जाता था। जिस कारण संतोषी का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था, जिसके कारण उन्हें पात्रता होने के उपरांत भी शासन के अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। 

इस पर उनके पालकों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर दीपक अग्रवाल को अपनी समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर अग्रवाल ने संतोषी साहू की समस्या को तत्काल संज्ञान मे लेकर संबंधित विभाग के शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर अधिकारियों ने उनकी समस्या को देखते हुए संतोषी के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ मेडिकल प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, निःशुल्क बस यात्रा पास तथा आने-जाने के लिए व्हीलचेयर प्रदाय किया गया। संतोषी अब शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा पायेगी, राशन दुकान से अब उन्हें राशन सामग्री मिलेगा, आने जाने के लिए व्हीलचेयर मिलने से उन्हें सुविधा होगीा तथा बस पर निःशुल्क यात्रा कर पायेगी। इस पर संतोषी साहू तथा उनके पालकों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर भी मौजूद थे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image