छत्तीसगढ़

जिले में 2 दिनों में 42 मोतियाबिंद के मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

  जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। 

मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ मिल रहा है। वही विकासखंड मनोरा,लोदाम, कुनकुरी, दुलदुला तथा सन्ना के मरीजों को जिला चिकित्सालय एवं विकासखंड कांसाबेल, फरसाबहार,बगीचा एवं पत्थलगांव के मरीजों को सिविल अस्पताल में दूरी एवं सुविधानुसार के अनुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा जा रहा है। इसी तारतम में जिला चिकित्सालय जशपुर में दिनांक 28 एवं 29 जून को विकासखंड जशपुर/लोदाम - 14, दुलदुला - 12, कुनकुरी - 08, कांसाबेल - 03, बगीचा - 03 तथा मनोरा एवं फरसाबहार से 1 - 1  मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन किया गया।  

मोतियाबिंद का ऑपरेशन स्वास्थ्य संस्थाओं मे निःशुल्क किया जाता है :

अंधत्व निवारण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.आर एस पैंकरा ने बताया की अंधत्व निवारण व दृष्टि अल्पता कार्यक्रम पूरे देश की तरह राज्य एवं जिले मे संचालित है जिसके तहत पूरे विश्व का 21ः दृष्टि दोष में  भारत की भागीदारी है जिसमे 63ः लोग मोतियाबिंद तथा बाकी अन्य नेत्र रोग के कारणों से पीड़ित है, उन्होंने बताया की जिले में मोतियाबिंद का ऑपरेशन स्वास्थ्य संस्थाओं मे निः शुल्क किया जाता और जिसमे परिवहन तथा खान - पान संबंधित व्यय का वहन निः शुल्क किया जाता है।

पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्रेरित करें : 

जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की  है कि जिले को अंधत्व मुक्त करने हेतु लोग स्वयं प्रेरित होकर आगे आएं एवं दूसरे पीड़ित मरीजों को भी ऑपरेशन के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर व्ही.के. इंदवार ने बताया की मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रक्रिया निरंतर एवं निः शुल्क चलती रहेगी जिसमे पीड़ित व्यक्ति समय रहते अपना इलाज करा सकते हैं।उन्होंने बताया की यह ऑपरेशन की प्रक्रिया सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे हफ्ते में 2 दिन तथा जिला चिकित्सालय जशपुर में हफ्ते में एक दिन हो रहा है एवं अब तक इस सत्र मे 420 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

जिले में यह टीम दे रही अपनी सेवाएं इस शिविर में डॉक्टर बलवंत तथा डॉक्टर मधुरीमा जिला कोरिया से जिला चिकित्सालय जशपुर में तथा डॉक्टर संतोष एक्का तथा डॉक्टर रजत टोप्पो अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों को शिविर का लाभ लेने हेतु अपील की है। उक्त शिविर के सफल संचालन के लिए जिले से जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.एस. पैंकरा, जिला सलाहकार सत्येंद्र यादव, सचिवीय सहायक खुले प्रसाद यादव, समस्त नेत्र सहायक अधिकारी तथा विकासखंड स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारी, विकास खंड नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों एवं मितानिनों का योगदान सराहनीय है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image