खेल

स्टार आलराउंडर जडेजा आईपीएल से हुए बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे पहले CSK ने निलामी के अपने सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर को चोट की वजह से खोया, फिर एडम मिल्ने पूरे सीजन से बाहर हो गए। सीजन की शुरुआत जडेजा की कप्तानी में करने वाली टीम ने अपने शुरुआती मुकाबलों में IPL इतिहास का सबसे बुरा प्रदर्शन किया जिसके दबाव में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तानी छोड़ दी। अब जो खबर आ रही है वो सीएसके के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेलने वाले रविंद्र जडेजा IPL के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि जडेजा आईपीएल में आगे के मैच नहीं खेलेंगे। जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा को बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी जिससे जडेजा रिकवर नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से वे बाकी बचे मुकाबलों में चेन्नई के लिए अब नहीं खेल पाएंगे।

सीजन में खराब प्रदर्शन रहा है

IPL 2022 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन खराब रहा है। जडेजा ने 10 मैचों में मात्र 116 रन बनाए हैं वहीं सिर्फ 5 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। इसके अलावा जडेजा की कप्तानी में CSK को शुरुआती 8 मुकाबलों में हार मिली थी। बता दें कि रविंद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ में रिटेन किया था।

गौरतलब है कि चेन्नई के अभी सिर्फ 8 अंक है और उसके 3 मैच अब भी बाकी है। वहीं चेन्नई ऐसी स्थिति में हैं कि उन्हें अभी बाकी सभी मैच जीतकर 14 अंक पर खत्म करना है और बाकी टीमों के नतीजों पर भी उनका आगे जाना निर्भर होगा। अब चूंकि मौजूद 4 टीमों के 14 अंक हैं, तो ऐसे में रनरेट भी अब और ज्यादा अहम रहेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image