दुनिया-जगत

Thailand shooting: हत्यारे के चंगुल से बच निकली, 'कंबल' ने बचाई मासूम की जान

थाईलैंड (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाईलैंड के डेकेयर सेंटर पर हुई गोलीबारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया। बेरहम हत्यारे ने 36 लोगों को गोलियों से भून दिया था। उसने 36 में से 24 मासूम बच्चों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। जब डेकेयर सेंटर पर गोलीबारी हो रही थी, उस वक्त एक 3 साल की छोटी सी बच्ची कंबल ओढ़कर सो रही थी। वह डेकेयर सेंटर के गोलीकांड में बाल-बाल बच गई ।

 
कंबल ने बचा ली बच्ची की जान
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जब डेकेयर सेंटर पर नरसंहार के दौरान 3 साल की लड़की पवनुच सुपोलवॉन्ग (Paweenuch Supolwong) हत्यारे की नजरों से बच गई। जानकारी के मुताबिक जब हत्यारे ने अंधाधुंध गोलियां बरसा रहा था उस वक्त पवनुच कंबल ओढ़कर सो रही थी। हत्यारे के सामने चारों तरफ लाशे बिछी हुई थी। उसे लगा की सभी लोगों को उसने मार दिया है। कहते हैं न, मारने वाला से बचाने वाला बलवान होता है। बच्ची को इस दौरान एक खरोंच तक नहीं आई।
 
हत्यारे ने समझा लड़की को मार दिया
बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बेटी पवनुच सुपोलवोंग इसलिए बच गई क्योंकि हमलावर को लगा कि उसने उसे पहले ही मार दिया है। हालांकि वह चुपचाप दिन दुनिया से बेखबर होकर सो रही थी। शायद इसलिए वह बच गई।
 
36 लोगों की हत्या
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 36 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी शख्स पन्या कामराप (Panya Kamrap) ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली। आरोपी खुद एक पूर्व पुलिस अधिकारी था।
 
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
थाईलैंड में लाइसेंसधारी बंदूकों की संख्या अन्य देशों की तुलना में अधिक है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों में बड़ी संख्या में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं। इससे पहले ऐसी ही सामूहिक गोलीबारी साल 2020 में हुई थी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलिंग से नाराज एक सैनिक ने 29 लोगों को गोलियों की भूनकर हत्या कर दी थी।

Leave Your Comment

Click to reload image