दुनिया-जगत

नासा ने दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण- डार्ट मिशन के परिणामों की घोषणा की

 वाशिंगटन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी- नासा ने दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण- डार्ट मिशन के परिणामों की घोषणा की है। नासा ने परीक्षण को सफल बताते हुए  कहा कि पिछले महीने डार्ट अंतरिक्ष यान की टक्‍कर एक क्षुद्रग्रह से करायी गयी और यह यान क्षुद्रग्रह की गति बदलने में सफल रहा।

डार्ट एक ऐसा अंतरिक्ष यान है जिसे पृथ्वी के लिए खतरा माने जाने वाले क्षुद्रग्रहों की गति बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब मानव ने किसी खगोलीय पिंड की गति में बदलाव किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image