दुनिया-जगत

यूएस हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति के साथ मारपीट, बदमाशों ने घर में की तोड़फोड़

 

वाशिंगटन(छत्तीसगढ़ दर्पण)। अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के घर में घुसकर कुछ दबंग लोगों उनके पति पर हमला कर दिया। पति के साथ मारपीट के अलावा आरोपियों ने उनके घर में भी तोड़फोड़ की। यूएस स्पीकर के कैलिफोर्निया स्थित आवास पर ये हमला शुक्रवार सुबह तड़के हुआ। हमले के वक्त नैन्सी पेलोसी घर पर नहीं थी।

शुक्रवार को अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। नैन्सी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा कि उनकी हालत ठीक है वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। हैमिल ने अपने बयान में कहा, "हमलावर हिरासत में है और हमले की वजह की जांच की जा रही है। नैन्सी पेलोसी और उनका परिवार डॉक्टरों काआभारी है।"

अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर शुक्रवार तड़के युगल के कैलिफोर्निया स्थित घर में तोड़-फोड़ (Nancy Pelosi House Vandalized) के बाद हिंसक हमला किया गया था। नैन्सी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा कि एक हमलावर ने सैन फ्रांसिस्को में दंपति के घर में घुसकर पॉल पेलोसी पर हिंसक हमला किया। घटना के वक्त नैंसी पेलोसी घर पर नहीं थी। फिलहाल अभी हमले कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ये पता लगया जा रहा है कि उनके घर घुसपैठ कैसे हुई। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिकी संसद में मध्यावधि चुनाव के लिए 2 हफ्ते से भी कम समय का वक्त बचा है।

नैन्सी पेलोसी अमेरिका की सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक हैं। उन्हें 2021 में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया, जिससे वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं 82 वर्षीय पॉल पेलोसी सैन फ्रांसिस्को स्थित एक रियल एस्टेट और उद्यम पूंजी फर्म के मालिक हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image