दुनिया-जगत

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति निवास छोड़ा

 लेबनान (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने छह साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति निवास छोड़ दिया है। उनकी जगह अभी नए राष्ट्रपति की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे लेबनान में राजनीतिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है और इससे देश की आर्थिक स्थिति खराब होने की संभावना है। श्री आउन का कार्यकाल खत्म होने के बाद लेबनान में कार्यवाहक सरकार चल रही है।

15 मई को संसदीय चुनाव होने के बाद नामित प्रधानमंत्री नजीब मिकाती नया मंत्रिमंडल बनाने में नाकामयाब रहे। श्री आउन और उनके समर्थकों ने चेतावनी दी है कि कार्यवाहक सरकार के पास देश पर शासन करने का पूरा अधिकार नहीं है और संविधानिक संकट पैदा हो सकता है। इस बीच, श्री मकाती ने कहा है कि उऩकी सरकार संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image