दुनिया-जगत

इजराइल के नए प्रधानमंत्री बनने के करीब हैं नेतन्याहू

 यरुसलम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इजरायली आम चुनावों में करीब 90 फीसद गिनती पूरी हो चुकी है। इसके बाद दिग्गज नेता नेतन्याहू के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। नेतन्याहू की पार्टी लिकुड और इसके दक्षिणीपंथी सहयोगियों को स्पष्ट बहुमत मिलने वाले हैं। नेतन्याहू ने पहले से ही अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया था। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नेतन्याहू ने वर्ष 2009 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है।

उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी लिकुड को सत्ता-विरोधी लहर का फायदा मिलेगा। नेतन्याहू का मुकाबला मौजूदा प्रधानमंत्री येर लैपिड से है। लैपिड को उम्मीद है कि उनकी मध्यमार्गी येश अतिद पार्टी दूसरे स्थान पर रहेगी। रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को अपनी नवगठित नेशनल यूनिटी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इजरायल की 120 सदस्यीय संसद में बहुमत का जादुई आंकड़ा- 61 सीटें हैं। बता दें कि देश में  पिछले चार चुनावों में किसी को भी स्पष्ट जनादेश नहीं मिला था ।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image