शिक्षा

कलेक्टर ने की एक घण्टा अधिक पढ़ाने शिक्षकों से अपील

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अब स्कूलों में अतिरिक्त क्लास लगाने की अपील कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिक्षकों से की है। कलेक्टर ने कहा है कि 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक पांच दिन तक शिक्षकों की ओर से सामूहिक आवकाश लेकर हड़ताल में चले जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए शालाओं में एक घंटे अतिरिक्त समय देकर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराने के लिए कल समय सीमा की बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित किये हैं। 

कलेक्टर ने शिक्षकों से आव्होन किये हैं कि वे अपने विद्यालय के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए पूरे तन-मन से जुट जायें। शिक्षक विद्यार्थियों को अपने बच्चों की भांति समझ कर एक घंटा अतिरिक्त समय देकर पठन-पाठन का कार्य करायें। जिससे स्कूल, संकुल, विकासखंड व जिला स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार आ सके।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image