शिक्षा

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर तक

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी व अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग की ओर से संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, के लिए शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पोस्टमेट्रिक-स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन किया जाना है। उक्त पोर्टल में आवेदन नहीं करने पर छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थियों की ओर से नवीन व नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि 10 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image