हिंदुस्तान

सरकार ने तीन प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरकार ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये रेलवे स्टेशन हैं- नई दिल्ली , अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई । इस परियोजना पर लगभग दस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तीनों रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्री  ने बताया कि देश भर में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है।  उन्होंने बताया कि इससे  विकास को बढ़ावा देगा। श्री वैष्णव ने कहा कि इससे 20 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा और निवेश के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया  कि इससे 35 हजार 744 नए रोजगार सृजित होंगे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image