खेल

आईपीएल 2023: केकेआर और आरसीबी के बीच मैच 26 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को टूर्नामेंट का 36वां मैच खेला जाएगा। मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की चुनौती होगी।

लगातार चार मैचों में हार से आहत केकेआर की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर अपना अभियान वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगा।

नीतीश राणा की अगुवाई वाला केकेआर अभी तक सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह 7वें स्थान पर काबिज है। अगर टीम यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट में उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो जाएगी।

केकेआर को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उसे नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी भी खल रही है।

उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, कप्तान राणा और एन. जगदीशन दबाव की परिस्थिति में अपना विकेट गंवा देते हैं। केकेआर पिछले सात मैचों में अब तक सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाया है।

उसने अभी तक सुनील नारायण, जगदीशन, लिटन दास, जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया है।

पिछले मैच में जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जमाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

हालांकि, आरसीबी का पिछले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा होगा और वह अपना विजय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने अभी तक सात में से चार मैच जीते हैं और वह 5वें स्थान पर है।

उसकी तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। डुप्लेसिस अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने विराट कोहली तथा ग्लेन मैक्सवेल के साथ उपयोगी साझेदारियां निभाई हैं जबकि बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल के वर्तमान क्षेत्र में अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

सिराज का वेन पर्नेल और हर्षल पटेल अच्छा साथ दे रहे हैं। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है।

आरसीबी की टीम इस सत्र के शुरू में केकेआर के स्पिनरों के सामने लड़खड़ा गई थी. केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और नारायण फिर से वही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो उसमें केकेआर ने बाजी मारी थी।

केकेआर और आरसीबी अब तक 31 बार आमने-सामने हो चुकी है. इसमें 17 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है जबकि आरसीबी को 14 मैचों में सफलता मिली है। 

हालांकि, इस सत्र में केकेआर की टीम को आरसीबी पर 81 रन से जीत का फायदा होगा। लेकिन, पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन को देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है।

इस मैच में डुप्लेसिस, कोहली और मैक्सवेल का बल्ला चलता है तो फिर आरसीबी के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना आसानी नहीं होगा। 

दूसरी ओर केकेआर को भी अपने बल्लेबाजों से मोहम्मद सिराज और हसरंगा की गेंदबाजी को संभलकर खेलना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेयन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, डेविड विली।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, जेसन रॉय।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image