दुनिया-जगत

Video में दिखा कैसे एक पक्षी की वजह से क्रैश हुआ अमेरिकी सेना का विमान

 

लेक वर्थ (टेक्सास) (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ठीक एक साल पहले अमेरिकी नौसेना का एक ट्रेनिंग विमान टेक्सास के रिहायशी इलाके में क्रैश लैंड कर गया था। इस हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थीं और कई घरों को नुकासान पहुंचा था। हादसे की जांच तभी शुरू कर दी गई थी, लेकिन इसके कारण की जानकारी एक साल तक नहीं थी। अब जाकर अमेरिकी सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि रनवे पर उतरने के लिए नीचे उतर रहा विमान कैसे एक पक्षी की वजह से अचानक पायलट के नियंत्रण से बाहर चला गया और हादसा हो गया। यह एक कॉकपिट वीडियो है, जिसमें पायलट और उसके सहयोगी के बीच हुई बातचीत भी रिकॉर्डेड है। बता दें कि खतरे का अंदाजा लगते है, विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गए थे।

एक साल पहले हुए हादसे का वीडियो जारी
करीब एक साल पहले अमेरिकी नौसेना का एक जेट टेक्सास के लेक वर्थ के पास क्रैश कर गया था। यह हादसा तब हुआ था, जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड ही करने वाला था। घटना 19 सितंबर, 2021 को हुई थी। उस हादसे का एक वीडियो अब अमेरिकी सेना की ओर से जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक पक्षी की वजह से एक यह जेट क्रैश कर गया था। यह कॉकपिट वीडियो है, जिसे घटना के लगभग साल भर बाद सार्वजनिक किया गया है। (पहली तस्वीर- सांकेतिक)

काफी ऊंचाई तक दिख रहा था धुआं
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिलिट्री जेट टी-45सी गोशॉक प्रशिक्षण उड़ान पर था। जब वह फोर्ट वर्थ के ज्वाइंट रिजर्व बेस स्थित नेवल एयर स्टेशन पर लैंड करने के लिए रनवे की ओर नीचे आ रहा था, तभी 4.5 पाउंड की एक पक्षी उसके इंजन में घुस गई थी। यह एक सिंगल इंजन विमान था। क्रैश होते ही जेट में आग लग गई और आसमान में काफी ऊंचाई तक धुआं उठने लगा।

तीन घरों को हुआ था नुकसान
अमेरिकी नौसेना के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे की वजह से तीन घरों को नुकसान हुआ था और तीन लोग जख्मी भी हो गए थे। नई फुटेज में एक पक्षी को जेट में घुसते देखा जा रहा है और इसमें पायलट की आवाज भी है, जो कि यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां एक इमरजेंसी है। पहले पायलट यह कह रहा है कि वह रनवे पर उतरने की कोशिश करेगा, लेकिन तत्काल बाद कहता है कि ऐसा नहीं हो पाएगा। इस कॉकपिट वीडियो में तुरंत ही अलार्म की आवाज भी गूंज उठती है।

दोनों पायलट सुरक्षित बचे थे
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विमान में दो लोग सवार थे। एक इंस्ट्रक्टर और एक स्टूडेंट। दोनों विमान के क्रैश लैंड होने से पहले ही इजेक्ट हो चुके थे। इस घटना में क्रिस सेलर्स का परिवार बाल-बाल बच गया था, क्योंकि यह विमान उनके घर से बिल्कुल सटकर गिरा था और वह अपनी 9 साल की बच्ची के साथ कुछ ही इंच की दूरी पर बैठे हुए थे। स्काई न्यूज के मुताबिक जब विमान गिरा तब ही इसके चलते 4.1 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ था। 

कॉकपिट वीडियो में पायलट की आवाज भी है
यह वीडियो @PXPSecurityInve हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हा। इसके कैप्शन में लिखा है, 'मिलिट्री की ओर से जारी नए वीडियो में वह क्षण दिखता है जिसमें एक पक्षी मिलिट्री जेट में पिछले साल उड़कर पहुंचता है, जिसकी वजह से वह लेक वर्थ नेवरहुड में क्रैश हो जाता है और एक घर को काफी नुकसान पहुंचता है।'

Leave Your Comment

Click to reload image